-
Amitabh Bachchan Danny relationship: डैनी डेंजोंगप्पा बॉलीवुड के चंद सबसे चर्चित विलेन में शुमार हैं। डैनी के लाखों लोग दीवाने थे। उनका असली नाम शेरिंग फिंट्सो डेंजोंगप्पा था। सिक्किम के रहने वाले डैनी ने पुणे स्थित FTTI से एक्टिंग के गुर सीखे हैं। वहां जया बच्चन ( Jaya bachchan ) उनकी क्लासमेट हुआ करती थीं। दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी। बावजूद इसके डैनी 18 साल तक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इनकार करते रहे थे।
-
डैनी जब पुणे स्थित एक्टिंग स्कूल में गए तो उनके लुक के कारण लोग उनका मजाक उड़ाते थे। उनके नाम पर क्लासमेट्स फब्तियां कसा करते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-amitabh-bachchan-relationship-know-about-dharmendra-hema-malini-son-bonding-with-abhishek-bachchan-wife-aishwarya-rai/1710213/">अमिताभ की बहू ने साथ काम करने से कर दिया था मना, ऐश्वर्या संग अब ऐसे हैं सनी देओल के संबंध</a> )
-
जया बच्चन ने एक दिन उनसे कहा कि शेरिंग फिंट्सो डेंजोंगप्पा बहुत बड़ा और अजीब नाम है। कोई ऐसा नाम रखो जो किसी की भी जुबान पर चढ़ जाए। जया ने उन्हें डैनी नाम सुझाया। उसी दिन ने वह शेरिंग फिंट्सो डेंजोंगप्पा की जगह डैनी कहलाने लगे।
-
डैनी और जया बच्चन बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। दोनों ने लगभग साथ में ही फिल्मों में काम भी शुरू किया। बाद में जया बच्चन ने अमिताभ से शादी रचा ली। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-dharmendra-relationship-know-all-about-bonding-between-jaya-bachchan-husband-and-hema-malini-husband/1700950/">धर्मेंद्र की गोली से जब बाल-बाल बच गए थे अमिताभ बच्चन, जानिए दोनों एक्टर्स में कैसे हैं संबंध</a> )
-
जया बच्चन के कारण डैनी की अमिताभ से बी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी। बावजूद इसके डैनी ने 18 सालों तक अमिताभ के साथ काम नहीं किय़ा। मनमोहन देसाई ने कई बार डैनी के मनाया लेकिन वह नहीं माने।
-
दरअसल डैनी का मानना था कि अमिताभ इतने बड़े स्टार हैं कि उनके सामने मैं चाहे कितनी भी अच्छी एक्टिंग कर लूं कोई नहीं पूछेगा। लेकिन अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो लोग अमिताभ की जगह मुझे ही दोषी बताने लगेंगे।
-
इसी डर से डैनी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से हर बार मना कर दिया। लेकिन एक बार मुकुल आनंद ने उन्हें अग्निपथ की स्टोरी सुनाई तो डैनी ने काम करने के लिये हामी भर दी। डैनी को पता था कि जो रोल उन्हें मिल रहा है वो चाह कर भी कोई इग्नोर नहीं कर पाएगा। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-raajkumar-rift-when-rajesh-khanna-coactor-take-a-dig-of-dharmendra-hema-malini-friend-and-jaya-bachchan-husband/1681316/">‘जिस कपड़े का तुम्हारा सूट है उसका मैं पर्दे सिलवाऊंगा..’, जब राजकुमार लेने लगे थे अमिताभ के मजे</a> )
-
अग्निपथ में डैनी और अमिताभ पहली बार साथ स्क्रीन पर आए। दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई। इसके बाद हम, खुदा गवाह जैसी कई फिल्मों में दोनों एक्टर्स साथ नजर आए।
-
Photos: Social media
